दिल्ली के बाद यूपी में भी आई फ्लू का संक्रमण अस्पतालों में लगी भीड़

111 Views

मोहित कश्यप  ( संवाददाता कानपुर देहात )

कानपुर देहात में आई फ्लू का प्रकोप, 800 से 1000 मरीज इलाज के लिए आ रहे सरकारी अस्पताल ।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है जिस वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है जिले के सभी CHC और एक PHC सरकारी अस्पतालों से जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा आंखो में संक्रमण के मरीज आ रहे है मरीजों को आंखो में दर्द और सूजन के साथ आंखो में जलन की वजह से मरीज अस्पताल पहुंच रहे. उमस भरी गर्मी और अलकी हुई बारिश में गंदगी में संक्रमण फैलने की वजह से मरीज़ बढ़ने की बात सरकारी अस्पतालो के डाक्टरों द्वारा बताया जा रहा है।

कानपुर देहात के जिला अस्पताल से लेकर जिलो की सभी 11 सीएचसी और एक पीएचसी सरकारी अस्पतालो में इन दिनों 800 से ज्यादा मरीज आंखो में संक्रमण के आ रहे है. इस संक्रमण को आई फ्लू बताया जा रहा है जो उमस भरी गर्मी और हल्की बारिश में गंदगी से फैल रही है . नगर पालिकाओं और कस्बों में गंदगी होने से यह संक्रमित बीमारी आई फ्लू जिले के लोगो में फैल रहा है. इस आई फ्लू से बच्चें,बूढ़े, जवान, और घर में रह रही महिलाए भी नही बच पा रही है. आंखो में खुजली, आंखो में सूजन, दर्द और आंखो से पानी आने की वजह से जलन भी लोगो को हो रही है. सीएचसी राजपुर से लेकर जिला अस्पताल तक आंखो में संक्रमण के मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए घंटो लाइन में लगकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे है. इतना ही नहीं डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा लेने भी भी लाइने लग रही है. लाईन लगने की वजह से बढ़ी तादाद में एक दम से आई फ्लू के मरीज बढ़ रहे है. राजपुर के गावो से लेकर कस्बों में चारो तरफ़ मरीज बढ़ गए है. रसूलाबाद और झींझक में भी आई फ्लू संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. यहां तक की सरकारी अस्पतालो के डॉक्टर मरीजों को दावा देने के साथ उन्हे गंदगी से बचाओ का सुझाव दे रहे है.

वही आई फ्लू संक्रमण होने के बाद मरीजों का कहना है की उनकी आंखे खोलने बंद करने में बहुत दुखती है।सरकारी अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे आंखों में संक्रमित मरीजों को देख रहे हैं डॉक्टर क्या कहना है यह संक्रमण गंदगी की वजह से लोगों में फैलता है और यह एक दूसरे को देख कर संक्रमण वायरस की वजह से एक दूसरे की आंखों में देखने से फैलता है लोगों को गंदगी साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिए और आंखों में चश्मा लगा कर रखना चाहिए जिससे इस संक्रमण से बचा जा सकता है

डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया किस तरह से आई फ्लू से बचाव किया जाएगा ,आंखों में काला चश्मा लगाकर निकले ।जो इस बीमारी की चपेट में है उन से दूर रहे ,तो इस बीमारी से बचा जा सकता है

Leave a Comment

You May Like This