रिपोर्टर रहबर अंसारी बरेली। इस्लामी कैलेंडर के बारहवें महीने,ज़िल हिज्जा के महीने के दौरान हज का फ़र्ज़ अदा होता है,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि हज ज़िल हिज्जा की 8 तारीख को शुरू होता है और ज़िल हिज्जा की 13 तारीख तक चलता है।इस वर्ष,हज,चांद 27 मई को दिख गया है,ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 5 जून 2025 को अराफ़ात के मैदान में हज का फर्ज़ अदा होगा।
सऊदी अरब में 27 मई मंगलवार की रात को ज़िल हिज्जा का चांद देखा गया है, जिसके अनुसार 28 मई से ज़िल हिज्जा का महीना 28 मई 2025 से शुरू होगा। इसका मतलब है कि सऊदी में ईद उल-अजहा की ज़िल-हिज्जा महीने के 10वें दिन यानी 6 जून को मनाई जाएगी। हालांकि भारत में चाँद दिखने पर ईद उल अज़हा (बकरीद) 7 जून को मनाई जाएगी।बरेली मण्डल से हज में इस बार कुल 787 आज़मीन होंगे जिसमें बरेली से 519, बदायूं से 97, शाहजहांपुर से 102 और पीलीभीत से 69 लोग हज का फ़र्ज़ अदा करेंगे,पम्मी ख़ाँ वारसी ने आज़मीन से हज के दौरान माँगी गई दुआओ अल्लाह कुबूल फरमाता है,हमने भी आज़मीन से दुआ की इल्तिजा की है कि दुआ में ख़ास तौर से भारत देश और आवाम की खुशहाली,तरक़्क़ी,सलामती,हिफ़ाज़त,क़ामयाबी,बीमारों को शिफ़ा,बेरोजगारों को रोज़गार और आतंकवाद के खात्मे के लिये दुआ मक्का मदीना शरीफ़ के साथ ही अराफ़ात के मैदान पर दुआ की जाएगी।
