रिपोर्टर रहबर अंसारी
बरेली।कैन्ट सदर गोला बाजार में पीडीए की विशाल पंचायत का आयोजन किया गया। पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक एकता का संदेश
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र सदर गोला बाजार में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया।
पंचायत में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की विचारधारा पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का पीडीए संदेश भी जनता तक पहुंचाया गया,कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया गया और समाजवाद को समाधान के रूप में प्रस्तुत किया गया। पंचायत में सामाजिक एकजुटता और समानता का सन्देश दिया गया।पीडीए पंचायत के मुख्य अतिथि सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ ने कहा कि पीडीए एकता और भाईचारे की एक मजबूत पहल है,पीडीए मिलकर ही प्रदेश का विकास सम्भव है।पीडीए के बार 300 पार।सपा नेता शुभलेश यादव ने कहा कि जनता को सीधे विकास के लिये पीडीए को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा,प्रदेश में न्याय और सत्य का जब ही बोलबाला होगा,क़दीर अहमद ने कहा कि पीडीए के लहर तेज़ी के साथ घर घर जनजन पहुँच रही है।
इस मौके पर बंटी यादव,काशिफ खान,युसूफ खान (गुड्डु भाई), लकी मैसी,काज़ी उवैस एडवोकेट,मोईन भाई,जुनेद खान, जफर भाई, बब्लू भाई, रवि यादगार, शिवम बाल्मीकि जी,नदीम मिया, आदि सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।संचालन इश्तेयाक सकलैनी ने किया।
