अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा 6 गिरफ्तार कई अवैध हथियार बरामद
बरेली । थाना कैंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 बंदूक ,2 तमंचे ,3 अर्धनिर्मित तमंचे और 37 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र की नकटिया चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर में अवैध असलाह फैक्ट्री की सूचना थाना कैंट पुलिस को मिली बताई गई जगह पर छापा मार कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 बंदूक ,2 तमंचे ,3 अर्धनिर्मित तमंचे और 37 कारतूस, 6 ट्रिगर , हेमर, लोहे की पत्ती, लकड़ी की चाप, सुम्मी, प्लास, हथौड़ी, रेती, छेनी, पेचकस , आरी,हवा का पंखा आदि बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम राजेश पुत्र राज कुमार, राजेन्द्र उर्फ चिरकुण्डा पुत्र लालता प्रसाद ,अभिषेक पुत्र डालचन्द्र , प्रेम कच्छू उर्फ किच्छू पुत्र हरिओम , आकाश पुत्र हरिओम और अक्षय पुत्र जमुना प्रसाद निवासी काली बाडी फाल्तूगंज थाना बारादरी बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/8 आर्म्सएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक मोहित चौधरी, उप निरीक्षक पवन कुमार, हेड कांस्टेबल मुकुट सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार,रियाज अली, राजीव कुमार ,अजय कुमार,संदीप कुमार मौजूद थे।
