शेर अली जाफरी ने सैकड़ो बच्चों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ ऐशओ आराम कि जिंदगी गुजारने वाला जेल मे है बदं
बरेली। सैकड़ो छात्र छात्राओ के भविष्य से खिलवाड कर के करोड़ो रुपए कमा कर ऐशो आराम कि जिंदगी जीने वाला शेर अली जाफरी जेल मे बंद है लेकिन जेल के अंदर बंद जिंदगी बड़े ठाठ से गुजार रहा है खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी व फिरोज जाफरी ने विजय शर्मा के साथ मिलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। शिक्षा माफिया ने बी फार्मा की फर्जी डिग्री बांटकर पौने चार करोड़ रुपये ठगी की थी तीन सौ छात्रों को फर्जी डिग्री थमाकर करोड़ों रुपये ठगने के आरोपी शेर अली जाफरी और उसके गुर्गों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शेर अली को सरगना बनाकर उसके बेटे समेत छह लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है जेल से बाहर आने के लिए जमानत कि फिराक मे लगा है छात्र इंसाफ कि उम्मीद लगाए बैठे है और न्यायपालिका पर भरोसा करते है गरीब बच्चो ने एक एक रुपया जोड़कर डी फार्मा करने के लिए फीस जमा कि थी लेकिन ठगी करने वाले किसी के सगे नही होते है खुसरो कालेज चेयरमैन शेर अली जाफरी ने छात्र के भविष्य से खिलवाड़ तो किया और उसी पैसे से लग्जरी जिंदगी का आनंद भी उठाया। हालाकी बेटा फिरोज अली जाफरी कि जमानत 17 मार्च को मंजूर हो गई है अब बेटे की जमानत के बाद शेर अली जाफरी अपनी जमानत के लिए अर्जी लगा चुका है अब देखना यह है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों को क्या सजा मिल पाएगी !
रिपोर्ट
गुलरेज़ खान
बरेली
