शेर अली जाफरी कि और बढ सकती है मुश्किले
जब्ती करण कि कारवाई तेज
बरेली खुसरो कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी कि मुश्किले बढती जा रही है प्रशासन कारवाई करने मे कोई कसर नही छोड रहा है सम्पति का जब्ती करण जल्द से जल्द करने कि कारवाई को अमल लाने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के लिए तैयार कर ली है रिपोर्ट जाने के बाद पुलिस जिलाधिकारी के आदेश का इंतेजार करेगी आदेश प्रात होते ही पुलिस सम्पति का जब्ती करण कर कार्यवाही कर सकती है डी फार्मा कि फर्जी मार्क सीट के मामले मे पुलिस ने कारवाई करते हुए शेर अली जाफरी बेटा फिरोज अली जाफरी व टीचर समेत जेल भेज दिया जब्ती करण कि कारवाई करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है आदेश प्राप्त होते ही सम्पति जब्त कर ली जाएगी इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर थाना किला राजेश कुमार का कहना है की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जल्द से जल्द जिला अधिकारी बरेली को रिपोर्ट भेजी जा रही है इसके बाद शासन की ओर से जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा
