गर्मी की तपिश में राहत देने वाले हैंडपंप ख़राब

 

रिपोर्टर शारिक नवेद / रहबर अंसारी। बरेली मौसम का मिजाज़ दिन पे दिन बदल रहा है बढ़ते तापमान के चलते सड़क,पार्को मोहल्लों में लगे हैंडपंपों से राहगीर अपनी प्यास बुझाने के लिये नलों का इस्तेमाल करते है लेकिन कई स्थानों पर हैंडपंप बदहाल और खराब पड़े हुए है,राहगीर निक्की और सलीम ने बताया कि सिविल लाइन रोहिला होटल बिजलीघर के सामने सीता रसोई के पास लगा नल पिछले तीन सालों से खराब है यहाँ नगर निगम की गाड़ियों को खड़ा भी किया जाता है,

राहगीरों को पानी की किल्लत को दूर करने के लिये हैंडपंप ठीक करवाया जाए।मोहल्ले के रहने वाले मोमिन खान ने बताया कि पुराना शहर के मोहल्ला सूफी टोला निकट काले खां मस्जिद के पास लगा नल 4 सालो से बदहाल है,वार्ड नम्बर 66 के मोहल्ला पंजाबपूरा राजो की मस्जिद के सामने लगा नल भी पिछले पांच सालों से खराब है,मोहल्ले के रहने वाले फिरोज़ मेंहदी ने बताया कि बिजली कटौती के चलते पानी की किल्लत होती है नल ठीक हो जाये तो राहगीरों के साथ मोहल्ले के लोगो को भी राहत मिल जाएगी।इसी तरह मुंशीनगर पार्क के गेट के निकट लगा हैंडपंप भी पिछले काफ़ी समय से बदहाल है।शहरभर के कई हैंडपंप खराब है नगर निगम विभाग के जलकर विभाग को ज़रूरत है कि 80 वार्डो के पार्षदो से खराब नलों के बारे में जानकारियां हासिल करके हैंडपंपों को दुरुस्त करवाये ताकि जनता को गर्मी में राहत मिल सके।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम से खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कराने की मांग निगम से की है,जल्द से जल्द नलों को ठीक करवाया जाए ताकि जनता को गर्मी से राहत मिल सके।

Read More

Leave a Comment

Read More

Our Company

Newsletter

Laest News

2024 Reserved Bharat Darpan News | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail