रिपोर्टर शरीक नावेद रहबर अंसारी बरेली। किला मोहल्ला जखीरा क्षेत्र में बंदरों ने दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया इसमें से एक 60 वर्षीय महिला शहनाज को बंदर ने कई जगह काट लिया जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया उन्हीं के पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग फुरकान शमसी के भी बंदर ने काटा जिनके 18 टॉके आने के बावजूद भी ब्लड नहीं रोक पा रहा है बंदरों का आतंक चरम पर है लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि बंदरों के कारण वे अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरते हैं बिजली ना होने के कारण घर में भी रहना दुश्वार हो जाता है
