बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा रुचि मलिक की पुण्य स्मृति में जनकपुरी में सड़क के किनारे टैंट लगाकर सैकड़ों लोगों को भोजन वितरित किया और जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी बांटी गई। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म औऱ ईश्वरीय सेवा है। इसको सभी को करते रहना चाहिए। इससे आत्म संतुष्टि भी मिलती है। कार्यक्रम संयोजक नरेश मलिक ने बताया कि वह भोजन और जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी बांटने का सेवा का कार्य पिछले कई वर्ष से करते आ रहे हैं।
कार्यक्रम में रोटरी गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी, नरेश मलिक, निर्भय सक्सेना, मनीष शर्मा, मनीष गोयल, हरीश मलिक, जितेश नागपाल. नितांशा नागपाल, पराग मलिक, उदित मलिक, जतिन मदान, प्रवीन खन्ना, बृजेश विरमानी, परीक्षित नागपाल, प्रधीर गुप्ता, राहुल जायसवाल, विनय कृष्णा, पंकज श्रीवास्तव, मनोज गिरी ,शलभ गोयल, रिचा मलिक, हेमा विरमानी, महिमा मलिक, ममता मलिक, उषा चादना, लता खन्ना, नीरज विरमानी, निधि मदान, प्रीति सिंह का विशेष योगदान रहा। निर्भय सक्सेना
