IMC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कलियर शरीफ स्थित हज़रत साबिर पाक की दरगाह पर हाज़िरी दी।

रहबर अंसारी  हरिद्वार/रुड़की: ऑल इंडिया इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कलियर शरीफ स्थित हज़रत साबिर पाक की दरगाह पर हाज़िरी दी। इस मौके पर उन्होंने मुल्क की सलामती, भाईचारे और अमन-चैन के लिए ख़ास दुआ की। मौलाना के साथ उनके अनुयायियों और कई धर्मगुरुओं का भी काफिला मौजूद रहा।

 

दरगाह पहुंचकर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने चादर पेश की और हज़रत साबिर पाक की बारगाह में फातिहा पढ़ी। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने देश में बढ़ रही नफरत, सांप्रदायिक तनाव और राजनीतिक ध्रुवीकरण पर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत की तहज़ीब गंगा-जमुनी है और यहां सभी धर्मों के लोग centuries से साथ रहते आए हैं। “हमें नफरत नहीं, मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम देना चाहिए,” उन्होंने कहा।

मौलाना तौकीर रज़ा ने आगे कहा कि मौजूदा हालात में मुस्लिम समाज को सियासी तौर पर जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की कि वे तालीम (शिक्षा) की तरफ ध्यान दें और समाज की तरक्की में योगदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि दरगाहों और धार्मिक स्थलों पर आकर इंसान को सच्चा सुकून मिलता है, और यह जगहें सभी के लिए खुली हैं – इनका मकसद इंसानियत का पैग़ाम फैलाना है।

 

IMC प्रमुख ने यह भी कहा कि वह जल्द ही एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें सभी धर्मों के लोगों को जोड़कर भाईचारे और शांति का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा राजनीतिक हालात में एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार है।

 

इस मौके पर कलियर शरीफ दरगाह के सज्जादानशीन और अन्य धर्मगुरुओं ने मौलाना तौकीर रज़ा का स्वागत किया और उनके अमन-शांति के प्रयासों की सराहना की। दरगाह में बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे, जिन्होंने मौलाना की दुआओं में शरीक होकर देश में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी।

 

इस दौरे के बाद मौलाना तौकीर रज़ा खान का काफिला रुड़की और हरिद्वार के अन्य धार्मिक स्थलों की ओर रवाना हुआ। यह दौरा धार्मिक सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

मौलाना के साथ आईएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान मोहम्मद नदीम खान फरहत खान एहसान उल हक चतुर्वेदी और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Read More

Leave a Comment

Read More

Our Company

Newsletter

Laest News

2024 Reserved Bharat Darpan News | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail