रिपोर्ट रहबर अंसारी
बरेली,किला पुल के पास स्थित दूल्हा मियां बाबा की दरगाह पर उर्स मुबारक की महफ़िलो का दौर चल रहा है,इसी कड़ी में सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ ने मज़ार शरीफ पर हाज़री देकर चादरपोशी गुलपोशी कर खुसूसी दुआएँ मांगी, उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों के आस्ताने से हमेशा फैज़ मिलता है,समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी के साथ दरगाह के वसीम मियाँ व नत्थू मियाँ ने दस्तारबंदी कर इस्तक़बाल किया,इस मौके पर पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि हमने भी यहाँ बुज़ुर्गों से वसीले से अल्लाह से दुआ माँगी है कि अल्लाह परेशानियों से सभी बन्दों को निजात दे,हमारे मुल्क और आवाम खुशहाल हो,तरक़्क़ी हो,कामयाबी हो,अमन भाईचारा कायम रहे।हम सभी अकीदतमंदों का इस्तक़बाल करते है।सपा महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ाँ सुल्तानी,हाजी शोएब खान,पार्षद सलीम पटवारी,क़दीर अहमद,मोहम्मद साजिद, जावेद यूनुस,डॉ चाँद, शादाब खान आदि ने हाज़री दी।
