
44 Views
लीलतपुर निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज में एक मजदूर महिला की काम करते वक्त चौथी मंजिल की सीढ़ियों से गिरने पर हुई दर्दनाक मौत।
अन्य मजदूरों ने ठेकेदार पर घायल महिला का इलाज न कराने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि चोट लगने के बाद भी ठेकेदार ने महिला से दिन भर काम कराया इलाज न मिल पाने से महिला की मौत हो गई मजदूर महिला की पहचान मऊरानीपुर के मैलौनी जिला झांसी के रुप में सामने आई है। घटाना के बाद मजदूरों काफी रोष है