वर्ल्ड कप भारत में, कलह Pak में:टीम को न भेजने के बयान पर भड़के Pcb के पूर्व प्रमुख, Pm की कमेटी पर उठाए सवाल

74 Views

Former PCB Chief Khalid Mahmood Slams Pakistan Sports Minister ODI World Cup Stance; questions PM Committee

रोहित शर्मा और बाबर आजम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। उससे पहले पाकिस्तान का ड्रामा जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान सरकार की ओर से टीम को भारत न भेजने की गीदड़भभकी दी जा रही है। पहले पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा, फिर बोर्ड के पूर्व अंतरिम चीफ नजम सेठी और अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने टीम को वर्ल्ड कप के लिए न भेजने की धमकी दी है। हालांकि, इसको लेकर पाकिस्तान में अंदरूनी रार पैदा हो गई है। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने विश्व कप में PAK टीम की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाने के सरकार के फैसले पर निशाना साधा है। महमूद के बोर्ड अध्यक्ष रहते पाकिस्तान की टीम ने 1999 में भारत का दौरा किया था। इसके अलावा वह 1989 में भारत का दौरा करने वाली जूनियर टीम के मैनेजर रहे थे।

 

Source link

Leave a Comment

You May Like This